FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी दयानंद की जयंती मनाने की घोषणा का आगाज, पश्चिम सिंहभूम के डीएवी गुवा से किया गया

भारत के महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारा दिया- "वेदों की ओर लौटो, यह पूर्णत अनुकरणीय है -नई दिल्ली निदेशक श्री जेपी शूर

गुवा । नई दिल्ली मुख्यालय निदेशक जेपी शूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों के भविष्य निर्माण ,अच्छे संस्कार एवं वेदों की ओर लौटो का संकल्प दिलाने हेतु, झारखंड के पवित्र भूमि गुवा के बाद राज्य की राजधानी, रांची का दौरा कर स्वामी दयानंद यादों को सब के दिलों में फिर से तरोताजा कर दिया है।आर्य समाज के संस्थापक एवं वेदों के प्रचारक स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती झारखंड के विभिन्न स्कूलों में मनाने का संदेश देने के लिए नई दिल्ली मुख्यालय निदेशक श्री जेपी शूर द्वारा भ्रमण  किया गया।स्कूलों के भ्रमण करते हुए नई दिल्ली निदेशक
श्री जेपी शूर आगमन पश्चिम सिंहभूम के डीएवी गुवा से हुआ ।300 से भी ज्यादा स्कूलों का नेतृत्व करने वाले नई दिल्ली मुख्यालय निदेशक जेपी शूर का दौरा सफलतापूर्वक गुवा के डीएवी स्कूल से संपन्न होने के बाद रांची के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया गया है।स्वामी दयानंद के 200 वीं  वर्षगांठ के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आगाज, डीएवी गुवा  से निदेशक जेपी शूर द्वारा की गई है। डीएवी विद्यालय अपने परिचय मोहताज नहीं है ।इसका प्रथम शब्द दयानंद से प्रारंभ होता है । भारत के महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारा दिया- “वेदों की ओर लौटो, यह पूर्णत अनुकरणीय है। बीते 12 फरवरी 2023 को तालकटोरा स्टेडियम नई  दिल्ली में स्वामी दयानंद की 200 वीं  वर्षगांठ का आयोजन किया गया । जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक वर्ष तक पूरे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी दयानंद की जयंती मनाने की घोषणा की गई । इसे नई दिल्ली मुख्यालय निदेशक जेपी शूर के द्वारा एक चुनौती के तहत लिया गया है । जिसका आगाज डीएवी गुवा से किया गया है । ओम् के झंडे से ऊंचा उठा हिंदुस्तान के 900 ज्यादा स्कूलों में आग की तरह फैली एवं हर विद्यालय में  स्वामी दयानंद के द्वारा वेदों की ओर लौटो, पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश की रौशनी, डीएवी गुवा क्षेत्र से विश्व के कोने कोने में फैलेगी । .

Related Articles

Back to top button