चाईबासा । ओडिशा के बालासोर हुए ट्रेन हादसे पर झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने शनिवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में शोक जताया है , वहीं दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों के आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना किया । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है । ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे । दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , रंजीत यादव , मो.सलीम , जगदीश सुंडी , मोहित सुलतानियां , विश्वनाथ तामसोय , इम्तियाज खान , मोहन सिंह हेम्ब्रम , रूप सिंह बारी , सलीम खान , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , जहांगीर आलम , संतोष सिन्हा , राजेश दास , लक्ष्मण तांती , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024
सिंहभूम वरिष्ठ केंद्रीय नागरिक समिति की ओर से मंत्री रामदास सोरेन का किया गया स्वागत अभिनंदन
December 22, 2024
नशे के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
December 22, 2024