FeaturedJamshedpur

पूर्वी सिंहभूम जिले के नये ग्रामीण एसपी एनएस मीणा ने संभाला पदभार

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के नये ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने शुक्रवार को सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट से प्रभार लिया. श्री मीणा सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के कार्यालय पहुंचे. जहां सिटी एसपी ने ग्रामीण एसपी का पदभार सौंपा. इससे पूर्व सिटी एसपी ने नाथू सिंह मीणा का बुके देकर स्वागत किया. इससे पहले नाथू सिंह मीणा पश्चिम सिंहभूम जिले चक्रधरपुर अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत थे. मालूम हो कि दो साल से पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी का पद खाली होने के बाद से सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर नाथू सिंह मीणा को पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर भेजा है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत होगी.

Related Articles

Back to top button