FeaturedJamshedpurJharkhand

पुलवामा बॉर्डर पर घायल सेना के जवान उमेश सिंह का डॉ संजय गिरी ने सोनारी घर जाकर किया उपचार

जमशेदपुर । देश के बॉर्डर पुलवामा में पदस्थापित उमेश सिंह को बीते 12 अगस्त को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई थी। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें उपचार कराया गया और फिर सेना के एक जवान के साथ वे जमशेदपुर अपने घर पहुँचे। पैर में दर्द होने के वजह से इलाज कराने जाने में परेशानी होने की बात शहर के समाजसेवी चिकित्सक डॉ संजय गिरी को हुई। जिसके बाद अपने टीम के साथ उमेश सिंह के आवास सोनारी जाकर उनका मरहम पट्टी किया और दवाई दी । डॉ संजय गिरी ने कहा कि परिवार के साथ किसी भी जरूरत में हमेशा साथ खड़े है। इस दौरान सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव अभिषेक गौतम, बिजेंद्र एवं राजेश भी उपस्थित रहे।