चाईबासा । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि शनिवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाई गई । श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होंने ऐसे समय पर हिन्दुस्तान का नेतृत्व किया जब देश टूट चुका था । सामाजिक ताना-बाना बिखर चुका था , आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को एकजुटता में बांधते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त किया । उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर सकते है । मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , बिरसा कुंटिया , कैरा बिरुवा , इम्तियाज खान , सनातन बिरुवा , राकेश कुमार सिंह , क्रांति प्रकाश , राजेन्द्र कच्छप , महीप कुदादा , सुशील कुमार दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे।