FeaturedJamshedpurJharkhandNational

काजल को मिलेगा 3 साल के बच्चे की जान बचाने के लिए सम्मान 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति के हाथों होगी सम्मानित

रांची । झारखंड के चतरा की रहने वाली हिम्मती लड़की काजल कुमारी को उनकी बहादुरी और अद्मय साहस के लिए उत्तम जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा की गयी है । काजल कुमारी चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के महुवरी गांव की रहने वाली है । वह 7 मई 2023 को कुआं में गिरे अपने तीन साल के बच्चे शिवम कुमार की जान बचायी थी । बताया जाता है कि 3 वर्षीय शिवम कुमार 7 मई 2023 को अपने ननिहाल महुवरी गांव में घर के बाहर कुआं के पास खेल रहा था । इस दौरान वह खेलते खेलते कुआं में गिर गया । 13 साल की बेटी काजल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उस बच्चे को बचाने के लिए गहरे कुएं में कूद गयी । उस कुआं में एक मोटर लगा हुआ था । उक्त मोटर में लगे रस्सी को एक हाथ से पकड़कर और दूसरे हाथ से शिवम को पकड़कर जोर जोर से चिल्लाने लगी । वह खुद भी इस घटना में घायल हो गयी । उसके शरीर में अंदरुनी चोट लगी और उसकी ठुड्डी भी टूट गयी थी । लेकिन वह चोट की परवाह किये बगैर चिल्लाती रही । उसकी आवाज सुनकर बच्चे की मां और गांव के लोग कुआं के पास पहुंचे और दोनो को बाहर निकाला गया । चतरा के तत्कालन एसपी राकेश रंजन ने उसको बहादुरी पदक देने के लिए अनुशंसा भेजी थी । भारत सरकार ने इसको मंजूरी दी । गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों उसको सम्मानित किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker