FeaturedJamshedpurJharkhand
परसुडीह में अवैध शराब बेचते 2 धाराएं। प्रशासन ने किया 105 लीटर शराब जब्त।
सहायक आयुक्त उत्पाद श्री ए. के मिश्रा के निर्देशानुसार बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कंचननगर, सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती एवं परसुडीह थाना अंतर्गत बीच टोला बड़ा गोविंदपुर में अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापामारी कर 02 विक्रेताओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही 01 अन्य अवैध शराब विक्रेता को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई ।जिसमे ज़ब्त की शराब महुआ शराब- 100 लीटर,देशी शराब- 4.20 लीटर,विदेशी शराब- 1.08 लीटर ।