पद्माश्री जमुना टुडू की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कांकरीशोल में पद्माश्री जमुना टुडू की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति कार्यालय में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में आने वाले 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर चर्चा किया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया की इस महीना के अंतिम सप्ताह में महा महिमा राज्यपाल महोदय से आमंत्रण करने हेतु रांची राजभवन जाने का निर्णय लिया गया. सभी समिति और वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से विश्व पर्यावरण दिवस में राज्यपाल को मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के को लेकर चर्चा किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर दूसरी बैठक आगामी 8 मई रविवार को कार्यक्रम का अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक रखा गया है. ज्ञात हो की 2 साल से कोरोना को देखते हुए पर्यावरण दिवस धूमधाम से नहीं मनाया गया. इस दौरान सभी वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष ने संकल्प लिया 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर चंडी चरण मुंडा, शंकर सोरेन, निमाई मांडी, राधिका माहतो, लीला दास, मानसिंह टूडू, शंभूनाथ मल्लिक, शत्रुघ्न मुंडा, सलमा सोरेन, कुनु सोरेन, छाकु हेंब्रम आदि उपस्थित थे.