FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग चुनावी घोषणा पत्र में शमिल करने के लिए बीएसपीएसने सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली।आज कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव श्री तारिक अनवर को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा सहित अन्य पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को शमिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्री तारिक अनवर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे देश भर के सबसे बड़े पत्रकार संगठन की मांगों को कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष श्री पी चिदंबरम को इसे शामिल करने के लिए भेजेंगे। ज्ञात हो कि बीएसपीएस ने सभी राजनीतिक दलों से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में प्रकाशित करने की मांग की है।आज बीएसपीएस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शीबू निगम शामिल थे।
 
				
