FeaturedJamshedpurJharkhand

पत्रकार रतन जोशी व सुनील सिंह के निधन पर प्रेस क्लब ने की शोक सभा

जमशेदपुर । प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से शनिवार को निर्मल गेस्ट हाउस में दिवंगत पत्रकार रतन जोशी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. पत्रकार रतन जोशी व सुनील सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास राव, पूर्व महामंत्री गुलाब सिंह और रघुवंशमणी सिंह ने उनके साथ बिताये पल को याद करते हुए कहा कि रतन जोशी एक सुलझे हुए पत्रकार थे. उनकी लेखनी और व्यक्तित्व उनके नाम की तरह ही थी. शोक सभा के बाद क्लब के सदस्यों ने क्लब के गतिविधियों को तेज करने, आगामी कार्यक्रम तय करने और पत्रकारों के बीमा, स्वास्थ्य सेवा, फंड जनरेट करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए उसे अमल में लाने पर ठोस निर्णय लेने की बात कही. अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने पिछले दिनों क्लब के द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की. उन्होंने बताया कि पत्रकारों का मुख्य कार्य नयी तकनीक सीखने और लिखने पढ़ृने से है, क्लब उसी दिशा में ज्यादा काम करती है. उन्होंने पत्रकारों के मनोरंजन व तनाव मुक्त जीवन के लिए आने वाले सप्ताह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी सहमति दी. कार्यक्रम आयोजन समिति के गठन की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा व महामंत्री श्याम झा को दी गयी. दूसरी ओर टाटा स्टील की ओर से बार बार क्लब को ऑफिस देने के नाम पर बरगलाने और टाल मटोल की नीति को समझते हुए इस मसले पर भी प्रबंधन से बात करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. बैठक में अनवर शरीफ, सुमित झा, अरविंद श्रीवास्तव, मनमन पांडे, सुनील आनंद, गौतम मल्लिक, दीपा कुमारी, चंद्रशेखर, राकेश पुरोहितवार, कुलविंदर सिंह, जितेंद्र कुमार, शशि कुमार, नागेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, निखिल सिन्हा व विकास श्रीवास्तव मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button