FeaturedJamshedpurJharkhand

पत्नी के वीडियो कॉल पर बात करने का विरोध करना पड़ा भारी पत्नी के पति को डंडे से पिट कर किया घायल

आदिति सिंह
जमशेदपुर;ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक आजाद नगर थाना के अंतर्गत आता पति को विरोध करना पड़ा भारी पत्नी ने डंडा से मार कर किया घायल
ऑल पुरुलिया रोड रोड का रहने वाला जुम्मन ,जिनका पिता का नाम अब्दुल अजीज है, जुम्मन का कहना यह है वह जब घर आया ,तब वह अपना वाइफ को वीडियो कॉल में किसी अनजान व्यक्ति से बात करते हुए देखा, और जब पत्नी ,हसीना खातून से पूछा गया कि किससे अभी बात कर रही हो, तो नहीं बताई और डंडा से मारकर अपने पति को घायल कर दिया, जो इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल आया।

जुम्मन का कहना है ,हमने सिर्फ अपने पत्नी से पूछा किस से बात कर रही हो, इतने में पत्नी हसीना खातून ने मुझे मार कर घायल कर दिया।

Related Articles

Back to top button