FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि परिवार ने चलाया शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान

जमशेदपुर। स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत पतंजलि योग परिवार ने शहर के विभिन्न स्थान में एक साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर समूचे भारत में 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा टेल्को श्रीराम मंदिर, देवस्थानम वर्मामाइंस, आदि दुर्गाबाड़ी परसुडीह, बड़ा हनुमान मंदिर मानगो और कुमरूम बस्ती में सफाई अभियान चलाया गया। पतंजलि स्वच्छता अभियान के संयोजक और युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पतंजलि के कार्यकर्ता न केवल नि:शुल्क योग शिक्षा देने का कार्य करते हैं बल्कि जब भी देश हित में कोई भी आह्वान किया जाता है सभी एकजुट होकर लग जाते हैं। स्वच्छता अभियान भी देश निर्माण की एक कड़ी है। स्वच्छता से ही देश में समृद्धि आएगी। वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने कहा कि पूज्य बापू का सपना केवल स्वतंत्र भारत ही नहीं बल्कि स्वच्छ और समृद्ध भारत का भी था। जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान का वास होता है। पतंजलि योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह ने स्वच्छता को सर्वश्रेष्ठ मानव धर्म बताते हुए उत्कृष्ट सेवा का माध्यम बताया। अभियान की सफलता हेतु मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, बबीता देवी तनुश्री दत्ता, रिंकू पटनायक, राजेश कुमार दास, नवनीत कुमार, आशुतोष झा, अशोक शर्मा, सौरभ दुबे, मीनू झा, योगेंद्र पाण्डेय,सुधीर थापा, बसंत कुमार दास, उत्कर्ष कुमार, कैलाशपति मिश्र, दीपक झा, देवानंद, अविनाश झा, राकेश रंजन, राजेश कुमार लाल, वेंकटेश्वर नारायण तिवारी, उषा पाण्डेय ,शंकरी दत्ता, वर्णाली गांगुली, रूपाली चौधरी, रूपा डे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker