FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा भव्यता के साथ आयोजित

जमशेदपुर: काशीडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पतंजलि परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर पतंजलि जिला समिति के सभी पदाधिकारी, योग शिक्षक शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक हवन के साथ हुआ। भजन- सत्संग, विचार गोष्ठी एवं सामूहिक भोग प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रद्धालुओं के बीच औषधीय पौधों का भी वितरण किया गया। भारत स्वाभिमान पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि बहुत ही जल्द जिला समिति द्वारा सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें योग तथा आयुर्वेद से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षक – शिक्षिकाओं के माध्यम से समाज में ज्यादा से ज्यादा योग शिविर एवं कक्षाओं का विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अभय सिंह एवं दिलीप सिंह सम्मिलित हुए। मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार , पतंजलि युवा भारत प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला किसान सेवा समिति प्रभारी बिहारीलाल, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, महासचिव अर्जुन शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, शालिग्राम मिस्त्री, उमापति लाल दास, शिवप्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, युवा योग प्रचारक निरंजन सिंह, नारायण चंद्र शील, अजय वर्मा, अशोक शर्मा, जवाहरलाल, सुनील सिंह, अधिवक्ता सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button