FeaturedJamshedpurJharkhand
न्यू बारीडीह में सड़क दुर्घटना में दो घायल
जमशेदपुर। न्यू बारीडीह कदानी रोड मक्खन होटल के सामने सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। स्कूटी संख्या जेएच 05 बी एल6353 सवार बारीडीह बस्ती निवासी राम प्रसाद मकान होटल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल जे एच 05 एएस सवार हुरलूंग बस्ती निवासी रोहित सिंह ने टक्कर मार दी। का संतुलन बिगड़ने से दोनों बीच सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप सिंह एवं सिख यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह ने गोलमुरी थाना को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए पहले टीनप्लेट अस्पताल और फिर सरकारी अस्पताल ले गई।