FeaturedJamshedpurJharkhand
नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर ने पोटका स्थित बालिपोष गांव में “स्पॉटेरिया” नाम से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर ने पोटका स्थित बालिपोष गांव में “स्पॉटेरिया” नाम से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गांव के बच्चों सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर विभिन्न प्रकार के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को मेडल से सम्मानित किया गया। स्पॉटेरिया में कुल 5 अलग अलग स्पर्धाओं में कुल 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी की प्रेसिडेंट मौशिखा सिंह के अलावा श्यामा सरकार, तारक गोप, अनंदिता दास, पंकज राम, जैस्मिन केराई, सपना सिंह,सोनी सिंह,शिखा दुबे , हंसा मोहंती उपस्थित थी। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ एबीएम कॉलेज की तरफ से प्रेसिडेंट मनीष के साथ विकास और कशिश ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।।