FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त ने पेयजल समस्या के समाधान को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गर्मी में पेयजल की किल्लत नहीं होने दें, खराब चापाकल, जलमीनार की मरम्मत कराएं... उपायुक्त

जमशेदपुर । गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है । उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कार्यालय कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस बाबत जरूरी निर्देश दिए। निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन बैठक में मौजूद रहे । उपायुक्त द्वारा पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दूरभाष नम्बर जारी करने का निदेश दिया गया ताकि किसी भी जगह पेयजल की समस्या होने पर जनता या जनप्रतिनिधि द्वारा संपर्क किया जा सके । इसके साथ ही समाहरणालय में एक वॉर रूम के गठन का भी निदेश दिया गया जिसके नोडल के रूप में निदेशक एन.आर.ई.पी होंगी । वार रूम में फोन के माध्यम से शिकायत या समस्या प्राप्त होते ही प्रतिनियुक्त कर्मी संबंधित पदाधिकारी या जिला पंचायत राज पदाधिकारी से संपर्क कर यथाशीघ्र समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे ।

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया माध्यम से भी आम जनता द्वारा पेयजल समस्या के मामले संज्ञान में लाये जा रहे हैं, इन शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन करते हुए तत्काल फोटो/वीडियो वॉर रूम में उपलब्ध करायेंगे । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को सभी मुखिया से संपर्क स्थापित कर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित सोलर जलमीनार एवं हैण्ड पम्प में मरम्मतीकरण की आवश्यकता हो तो तत्काल इसे करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button