FeaturedMadhya pradeshUttar pradesh

नाबालिग बालिका के लापता होने के ठीक आधे घण्टे में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला और परिजनों को किया सुपुर्द

रीवा । को गुडहाई बाज़ार के पास किराए के मकान में परिजनों कर साथ रहकर शहर के प्रायवेट स्कूल में कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही 15 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से शायंकाल करीबन 5 बजे बिना कुछ बताए निकली और वापस नहीं आयी। जब उक्त बालिका काफ़ी देर तक वापस घर नहीं आयी तो परिजनों द्वारा अपने स्तर से शहर, व रिश्तेदारियों में पता तलाश की गई, न पता चलने पर परिजनों द्वारा थाना सिटी कोतवाली में नाबालिग़ लड़की के गुमने की सूचना रात्रि 11 बजे दी गई। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 690/2021 धारा 363 IPC का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम किया गया।
अचानक नाबालिग़ बालिका के गुमने की घटना सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा द्वारा बालिका की तलाश व दस्तयाबी हेतु अलग अलग पुलिस टीमें पूरे शहर में अलग अलग स्थानों में रवाना की गईं थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह स्वयं गुमसुदा बालिका की तलाश में सक्रिय हो गए। पुलिस की सक्रियता से शहर में लगातार संभावित स्थानों में तलाश किया जाकर बालिका को सूचना प्राप्त होने के आधा घण्टे के अंदर दस्तयाब कर लिया गया, बालिका को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ उपरान्त परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गुमसुदा बालिका के परिजनों के द्वारा गुमसुदा को वापस पाकर खुशी जाहिर किया पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button