FeaturedJamshedpurJharkhand

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन

रौशन कु पांडेय जमशेदपुर. पारडीह काली मंदिर के परिसर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर रुद्राभिषेक आयोजन किया गया। इस दौरान विजय अग्रवाल डिमना टायर ने पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कहा कि हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं। मान्यता यह भी है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो, तो उसे नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। इस मौके पर शिव प्रकाश शर्मा, तुलसी खेमका, संतोष अग्रवाल, बिनोद खेमका, हरिओम गोयल, विजय सिंह, आजाद सिंह, महावीर अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, विजय खेमका, चंद्रशेखर शर्मा, महेंद्र साबू, आत्मप्रकाश केडिया, नब्बू अग्रवाल समेत समाज के गणमान्य लोगों ने भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ काली मंदिर के महंत श्रीविद्यानंद सरस्वती जी महाराज एवं विद्वान पंडित मधुसूदन शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किये एवं प्रसाद ग्रहण कियेl

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker