FeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

नव जागृति संघ छठ व्रतियों को करेगा सहयोग

रांची। नव जागृति संघ महाछठ पूजा समिति, नागाबाबा खटाल (राजभवन के निकट), रांची के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को रातू रोड स्थित संघ कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य रूप से छठ पर्व को लेकर जाकिर हुसैन पार्क से मछली घर तक सड़क को पानी से धोने, छठ घाट की साफ-सफाई करने और छठ पर्व के दिन व्रतियों और आम लोगों की सुविधा के लिए लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि रविवार को दो बजे से राजभवन के निकट शिविर लगाकर छठव्रतियों के बीच ढाई हजार नारियल, फल, 251 लीटर दूध, अगरबती, पान पता, आम दातून, आदि का वितरण किया जाएगा। साथ ही सोमवार को सुबह में छठव्रतियों और छठ घाट आनेवालों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है। संतोष यादव ने कहा कि छठ व्रतियों के स्वागत और सहयोग के लिए संघ के सदस्य तत्पर रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से ललन पांडेय, मुकेश यादव, काशी यादव, उमेश यादव, मुन्ना यादव, सचिन यादव, विनय यादव, आकाश यादव, जुगेश राय, सतीश राय, श्रवण साह, सुधन राय सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker