FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नमाजियों के विरूद्ध नमाज़ के दौरान बर्बरता शर्मनाक: हिदायतुल्लाह खान

रांची।दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक सनकी पुलिसकर्मी की बदसलूकी का विडियो सामने आया है। इसमें वह नमाजियों को लात मार रहा है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा है कि इस तरह की हरकत से पूरा देश शर्मसार हुआ है, देश की छवि विश्व भर में धूमिल हुई है। यदि कानून के विरूद्ध कोई कार्य होता है तो उस मामले को लेकर न्यायसंगत कार्रवाई हो सकती है पर नमाज़ के दौरान सजदे के हालत में किसी नमाज़ी को लात जूते से मारना एक अमानवीय एवं शर्मनाक हरकत है जिसकी कितनी भी निंदा की जाए कम है। इस संकी पुलिसकर्मी को सिर्फ निलंबित कर खानापूर्ति करने से कुछ नही होगा, इस संकी पुलिस वाले को नोकरी से निकाल कर इस पर देश के माहोल को बिगाड़ने, और भारत को पूरी दुनिया में बदनाम करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए। श्री खान ने कहा कि ये बिल्कुल शर्मनाक है। पुलिस के भीतर भी राजनीति का यह ज़हर पहुँच गया है। केवल कार्रवाई काफ़ी नहीं है, पुलिस के भीतर सांप्रदायिकता के किसी भी रूप को मिटाने का प्रयास होना चाहिए। हम कहाँ आ गए हैं । इस नफ़रत को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है इसलिए इस नफ़रत से हम सबको मिलकर लड़ना होगा। दिल्ली पुलिस की ऐसी छवि कभी नहीं थी। उन्हों ने कहा इस मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बनाया जा रहा है, जिसके विरूद्ध कार्रवाई ज़रूरी है।

Related Articles

Back to top button