FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जुगसलाई राजस्थान शिव मंदिर में भागवत कथा का आयोजन 18 से 24 जुलाई तक


जमशेदपुर। जुगसलाई एमईस्कूल रोड़ स्थित राजस्थान शिव मंदिर में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 18 से 24 जुलाई तक होने जा रहा हैं। कथावाचक अंतरराष्ट्रीय व्याख्याता पूज्यश्री गौभक्त डा. संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज व्यासपीठ से रोजाना दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक कथा का प्रवचन करेंगें। सावन माह के पावन अवसर पर इसका आयोजन जुगसलाई के गढ़वाल परिवार (थोई, राजस्थान निवासी) द्धारा किया जा रहा हैं। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। यह जानकारी रविवार को आयोजनकर्त्ता राजेश गढ़़वाल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने आगे बताया कि कथावाचक डा. संजीव सोमवार को शहर पहुॅचेंगें। प्रथम दिन 18 जुलाई मंगलवार को कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत महात्मय कथा का प्रसंग होगा। दूसरे दिन 19 जुलाई बुधवार को पांडव चरित्र, श्री शुकदेव जी, राजा परीचित मिलन, तीसरे दिन 20 जुलाई गुरूवार को श्री ध्रुव, प्रहलाद चरित्र, श्री वामन जन्म, चौथे दिन 21 जुलाई शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पांचवें दिन 22 जुलाई शनिवार को श्री कृष्ण बाल लीलाएं, गोवर्धन महोत्सव, छठवें दिन 23 जुलाई रविवार को श्री कृष्ण रूकमणि विवाह महोत्सव तथा सातवें दिन 24 जुलाई सांेमवार को श्री सुदामा चरित्र, व्यास पूजन की कथा का प्रसंग होगा। सोमवार को सुबह हवन के साथ कथा का विश्राम होगा।

Related Articles

Back to top button