FeaturedJamshedpur
धालभूमगढ़- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के योग्य लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण
स्नेहा भट्टाचार्जी
जमशेदपुर;धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत मोहालीसोल, जूनबनी, चूकरीपाड़ा व मौदासोली पंचायत में आज कैम्प लगाकर राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के योग्य लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। शिविर में माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय द्विवेदी मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित सभी पेंशन धारियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अगले महीने से उनके खाते में राशि पहुंचना प्रारंभ हो जाएगी l आज कुल 200 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। शिविर में कार्यकारी समिति प्रधान, रोजगार सेवक तथा ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।