FeaturedJamshedpur
दिन दहाड़े न्यू बाराद्वारी में बर्तन दुकान के बाहर बाइक सवार अपराधियों ने किया फायरिंग, पुलिस कर रही जांच
जमशेदपुर. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी स्थित एक बर्तन दुकान के बाहर बाइक सवार दो अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. कर्मचारी रोहित घोई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा भी मिला है. घटना शनिवार दोपहर 11 बजे की है. इस मामले में रोहित के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज करायी गयी है. रोहित ने पुलिस को बताया कि वो हमेशा की तरह दुकान पर काम कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और दुकान के बाहर गाड़ी को खड़ा कर दिया. पीछे बैठे युवक ने अपने कमर से हथियार निकाला और हवा में फायरिंग कर फरार हो गये. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.