Uncategorized

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में उमड़ रही है मतदाताओं की भीड़


जमशेदपुर।।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के तीसरे चरण का मतदान पोटका, पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है।

मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) चुनाव-2022
तृतीय चरण मतदान प्रतिशत
मंगलवार,24 मई 2022

पूर्वाह्न 09:00 बजे तक

बोड|म- 28.88%, पतमदा- 24.09%, ◆ पोटका – 23.35%।

Related Articles

Back to top button