ChaibasaFeaturedJharkhand

त्रिशानु राय के प्रयास से खोया हुआ मोबाईल मिला सुरक्षित वापस

चाईबासा : प.सिंहभूम जिला के स्थानीय निवासी सिंगीझारी गांव के ग्रामीण मुंडा लंकेश्वर सुंडी , गोईलकेरा की राधिका पुरती सहित कई लोग पूरी घूमने के उद्देश्य से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से गए हुए थे । किसी कारण वश हड़बड़ी में रेलवे स्टेशन पर उतरने के क्रम में इन दोनों का मोबाईल फोन ट्रेन में छूट गया था और ट्रेन अपने अगले गंतव्य की ओर निकल चुकी थी । उन्होंने इसकी जानकारी प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय को देकर सहायता का अनुरोध किया । मामलें पर संज्ञान लेते हुए फौरन त्रिशानु राय ने ओ.आई.सी. भद्रक , उड़ीसा से संपर्क कर घटना क्रम की सूचना उन्हें दिया । सूचना दिए जाने के उपरांत आर.पी.एफ के जवानों की तत्परता से ट्रेन से दो मोबाईल को सुरक्षित रख लिया गया था ।
त्रिशानु राय ने ओ.आई.सी. भद्रक , उड़ीसा से पुनः समन्यव स्थापित कर दोनों मोबाईल फोन को प.सिंहभूम जिला मंगवाने का मार्ग प्रशस्त किया ।
प.सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से जिम्मा नामा , मोबाईल का बिल आदि कोरियर के माध्यम से भेजा गया जिसके बाद संबंधित आवश्यक कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत लंकेश्वर सुंडी और राधिका पुरती का मोबाईल फोन कोरियर द्वारा भेज दिया गया है । आपने मोबाईल फोन पुनः वापस पाकर शुक्रवार को वह लोग कांग्रेस भवन , चाईबासा पहुँचकर त्रिशानु राय को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि आज त्रिशानु राय के अथक प्रयास से और ओ.आई. सी. भद्रक , उड़ीसा के तत्परता के कारण ही आज खोया हुआ मोबाईल पुनः सुरक्षित वापस मिल पाया है ।
मौके पर जोजोहातु गांव के ग्रामीण मुंडा जॉर्ज तुबिद , कांग्रेस जिला सचिव जगदीश सुंडी , संतोष सिन्हा , यशवीर बिरुवा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सोमाय सुंडी , सुशील कुमार दास उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker