टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए सालाना बोनस का समझौता यूनियन एवं प्रबंधन के बीच संपन्न।
आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को तीनप्लेट कंपनी आफ इंडिया के कर्मचारियों के लिए सलाना बोनस का समझौता द गोलमुरी तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन एवं तीनप्लेट प्रबंधन के बीच संपन्न हुआ l समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को वर्ष 2020 – 2021 के लिए 20% बोनस का भुगतान किया जाएगा l समझौते के हिसाब से 952 कर्मचारियों को प्रबंधन के द्वारा कुल ₹5,37,89,826 का भुगतान किया जाएगाl पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम ₹78901 तथा न्यूनतम 44819 रुपए मिलेंगे l जबकि नए ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम ₹57936 एवं न्यूनतम 19132 रुपए का भुगतान किया जाएगा l समझौते से पूरे कंपनी के अंदर कर्मचारियों के बीच हर्ष का माहौल है l
यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने कहा की इतने कठिन परिस्थिति में भी इतना अच्छा बोनस एक सुखद अनुभूति है l इस ऐतिहासिक समझौते के लिए कंपनी के कर्मचारी और प्रबंधन दोनों का ही महत्वपूर्ण योगदान है l उन्होंने कर्मचारियों को बोनस के रूप में अर्जित पैसे का सदुपयोग करने की सलाह दी l
समझाते पर प्रबंधन की ओर से तीनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति हेड डॉक्टर एस जे डे सीएफओ सौरभ अग्रवाल चीफ कमर्शियल संजय मल्होत्रा एवं डीजीएम एचआर हरजीत सिंह तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सतनाम सिंह सहायक सचिव गौतम डे मुन्ना खान ए रमेश राव पीएन सिंह कोषाध्यक्ष ए रमेश राव एवं दलजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए l
कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि 2 सितंबर को भेज दी जाएगी l