FeaturedJamshedpur

टेल्को स्थित मंदिरों में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तोंटेल्को स्थित मंदिरों में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों के बीच प्रसाद वितरित

मुकेश करन
जमशेदपुरः श्री कृष्ण मंदिर, भुवन गिरी प्रांगण टेल्को में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिर पट खुलने के बाद प्रातः काल गणेश हवन, उषा पूजा के बाद भी मधु, घी, पंचामृत, दूध इत्यादि 8 किस्म से प्रभु श्री कृष्ण का महाभीषेकम किया गया. प्रभु श्रीकृष्ण को नूतन वस्त्र व आभूषण पहनाए गए. आरती संपन्न होने के बाद चूडा, गूड, नारियल से निर्मित प्रसाद भक्त जनों के बीच बांटे गए. संध्या आरती के बाद महिला भक्तों की ओर से भजन कीर्तन व महाआरती संपन्न कराए गए. अध्यक्ष टीके सुकुमारन ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस साल कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया. वहीं टेल्को राधिका नगर स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रभु श्री कृष्ण एवं माता राधिका की मूर्ति का दूध, घी, मधु, चंदन लेप से अभिषेक किए गए. श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया. महिला मंडली की ओर से प्रभु श्री कृष्ण एवं माता राधा का सोलह सिंगार व पूजन किया गया. संध्या आरती के बाद बिना पानी के मेवा निर्मित खीर का वितरण भक्त जनों के बीच किया गया. रात्रि 12:00 प्रभु श्री कृष्ण के विग्रह का पूजन जन्मोत्सव के साथ किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता कुणाल सारंगी, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, अध्यक्ष धनुर्धर, त्रिपाठी, मंजू सिंह इत्यादि श्रद्धालु ने प्रभु का दर्शन लाभ उठाया. के बीच प्रसाद वितरित
मुकेश करन
जमशेदपुरः श्री कृष्ण मंदिर, भुवन गिरी प्रांगण टेल्को में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिर पट खुलने के बाद प्रातः काल गणेश हवन, उषा पूजा के बाद भी मधु, घी, पंचामृत, दूध इत्यादि 8 किस्म से प्रभु श्री कृष्ण का महाभीषेकम किया गया. प्रभु श्रीकृष्ण को नूतन वस्त्र व आभूषण पहनाए गए. आरती संपन्न होने के बाद चूडा, गूड, नारियल से निर्मित प्रसाद भक्त जनों के बीच बांटे गए. संध्या आरती के बाद महिला भक्तों की ओर से भजन कीर्तन व महाआरती संपन्न कराए गए. अध्यक्ष टीके सुकुमारन ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस साल कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया. वहीं टेल्को राधिका नगर स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रभु श्री कृष्ण एवं माता राधिका की मूर्ति का दूध, घी, मधु, चंदन लेप से अभिषेक किए गए. श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया. महिला मंडली की ओर से प्रभु श्री कृष्ण एवं माता राधा का सोलह सिंगार व पूजन किया गया. संध्या आरती के बाद बिना पानी के मेवा निर्मित खीर का वितरण भक्त जनों के बीच किया गया. रात्रि 12:00 प्रभु श्री कृष्ण के विग्रह का पूजन जन्मोत्सव के साथ किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता कुणाल सारंगी, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, अध्यक्ष धनुर्धर, त्रिपाठी, मंजू सिंह इत्यादि श्रद्धालु ने प्रभु का दर्शन लाभ उठाया.

Related Articles

Back to top button