BiharFeaturedPatna

तख्त में नतमस्तक हुईं राष्ट्रपति, मांगी देश के लिए सुख, समृद्धि और तरक्की

पटना साहिब। देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंची और नतमस्तक हुईं। यहां वे तकरीबन 45 मिनट तक रहीं। केसरी रुमाल से उन्होंने अपना सर ढका रखा था और वही आम श्रद्धालुओं की तरह
दरबार साहब में माथा टेका और देश और देशवासियों के लिए सुख समृद्धि और तरक्की की अरदास की। यहां उन्होंने ज्ञानी कविंद्र सिंह के जत्थे के शब्द गायन और कीर्तन को बड़े ही श्रद्धा एवं भावनामय होकर सुना और अंतरलीन रहीं।


यहां तख्त श्री प्रबंधन कमेटी की ओर से महासचिव इंद्रजीत सिंह एवं अन्य ने उनकी अगवानी की और उन्हें गुरु दरबार में ले गए और गुरु गोविंद सिंह से जुड़े ऐतिहासिक स्थल की जानकारी दी, जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और अपनी जिज्ञासाएं भी शांत की।
इंद्रजीत सिंह ने उन्हें इस मौके पर तख्त की ओर से तख्त का प्रतीक मॉडल एवं सिरोपा भेंट किया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वेबीनार की याद दिलाई और सिख इतिहास पर उनकी अच्छी जानकारी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker