FeaturedJamshedpur

तकनीकी खराबी, नहीं चलेगी जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

जमशेदपुर। उत्तर भारतीय यात्रियों को दक्षिण पूर्वी रेलवे से एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। सोमवार 3 जनवरी से चलने वाली 18103 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को अगले आदेश तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे के छोटे अधिकारी तो इस बारे में बोलने से कतरा रहे हैं परंतु कैंसिल का कारण तकनीकी खामी और कोरोना की बढ़ती दर बताई जा रही है।
इधर रेलवे के इस मनमाने पूर्ण रवैया का विरोध झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया है।
उनके अनुसार उत्तर भारतीय खासकर पंजाब हरियाणा के यात्रियों को निराशा हाथ लगी है और वह इस बारे में रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क साध कर स्थाई समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। उनके अनुसार टाटानगर के यात्रियों के साथ पक्षपात हो रहा है। टाटानगर से जम्मू के लिए मुरी में लिंक जोड़ा जाता था। लिंक संबलपुर से जम्मू के लिए चल रही है। फिर क्या कारण है कि टाटानगर से लिंक ट्रेन नहीं खोली जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker