सेन्हा भाटाचार्य
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों का वांछित गैंगस्टर मुकेश ठाकुर सोमवार रात को यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया. उसके खिलाफ करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के जारगा निवासी कुख्यात इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर सोमवार रात को यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया. पुलिस ने उसे शाम को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार हो गया था. बाद में आगरा के सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ग्राउंड के पास हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. आगरा आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि बीती देर रात बदमाश मुकेश ठाकुर के आने की लोकेशन मिली थी. उसकी लगातार सीडीआर से लोकेशन ट्रैस की गई. उसको एक साथी के साथ बाइक से आते समय गिरफ्तार कर लिया गया था.
आई जी नवीन अरोरा ने कि मकेश ठाकुर की निशानदेही पर पुलिस जवान के उसे छीनी गई राइफल को बरामद करने के लिए ले जा रहे थे. तभी रास्ते में बदमाश मुकेश ने एक पुलिस जवान पर हमला बोल कर उसकी पिस्टल छीन ली और पुलिस के जवानों पर फायर करते हुए फरार हो गया.