ChattisgharCRIMEFeaturedRajnandgoan
डोंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल मे 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश अस्पताल के बाथरूम में फाँसी पर लटकी मिली देखे इस पर पुलिस क्या कहती है
Report;जितेंद्र कुमार बाघमारे ब्यूरो राजनांदगांव
डोंगरगढ़ सरकारी अस्पताल में आज सुबह फाँसी पर लटका मृतक को देर रात उपचार के लिए भर्ती किया गया था। बताया गया कि मृतक पश्चिम बंगाल के हुबली का रहने वाला था ।
अब पूरा मामला संदिग्ध नजर आने लगा है कि आखिर बुजुर्ग का हत्या या आत्महत्या डोंगरगढ़ पुलिस जाँच में जुट गई है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है और इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने मीडिया को बताया कि कल रात्रि में ही 112 को सूचना मिला था कि बीमार व्यक्ति पुराना बस स्टैंड के पास अचेत अवस्था में है। उसे 112 की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज सुबह वो अस्तपाल के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, मृतक के पास से वोटर कार्ड बरामद हुई जिसमे नाम विश्वनाथ देशरा अंकित है।