FeaturedJamshedpurJharkhand

डीलर्स एसोसिएशन ने डीलरों एवं लाभुकों को हो रही परेशानियों से मंत्री को कराया अवगत

जमशेदपुर. झारखंड सरकार खाघ आपूर्ति उपभोक्ता मामले के विभाग द्धारा ई-पॉश मशीन में नये वर्सन 5.3 को अपडेट करने के कारण सभी खाघान्न पर अलग-अलग फिंगर प्रिंट निकलने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के कारण पूरे झारखंड राज्य में राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गयी हैं। आज तक तक पूर्ण से अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं हो पाया हैं। इतना ही नहीं समय पर डीलरों के पास राशन ही नहीं पहुॅच पा रहा हैं। जिसके चलते-चलते बार-बार समय का विस्तार विभाग द्धारा किया जा रहा हैं। मई माह का राशन डीलरों के पास आज तक नहीं पहुॅचा हैं। इस संबंध में प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस एवं जिला महासचिव प्रमोद गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर डीलरों एवं लाभुकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया हैं। डीलर्स एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में नये वर्सन 5.3 को शिथिल करने हेतु कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं, ताकि डीलरों के द्धारा लाभुकों को पहले की तरह राशन वितरण किया जा सके। डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना हैं कि इस नये नियम के कारण डीलरों और लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनके बीच मारपीट की नौबत भी हो जा रही हैं। नये नियम एवं 2जी नेटवर्क के कारण जनता के बीच गलत संदेश जा रहा हैं। वही जिला प्रशासन एवं विभाग द्धारा डीलरों पर दबाव बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 2जी नेटवर्क के भरोसे मशीन चह रहा हैं, इसमें भी अधिकांश समय नेटवर्क खराब रहता हैं। एक-एक खधान्न के प्रिंट पर 20 से 25 मिनट का समय एक लाभुक को लग रहा हैं। लाभुक अधिक समय तक दुकान पर इंतजार नहीं करना चाहते। मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने वालों में डीलर्स एसोसिएशन के कैलाश अग्रवाल एवं राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button