FeaturedJamshedpurJharkhand

डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ मे सीबीएसई संचालित बोर्ड परीक्षा के कक्षा दशम एवं द्वादश के सफल प्रतिभागियों को अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया

डीएवी गुवा ने गुड कैटेगरी अंतर्गत नया कीर्तिमान बनाया है -प्राचार्य डॉ मनोज कुमार

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के कक्षा दशम सीबीएसई संचालित बोर्ड परीक्षा के साथ कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय डीएवी  गुवा के सारे पिछला रिकार्ड तोडने वाले छात्राओं विद्यालय के प्रार्थना सभा में युवकों के साथ सम्मानित किया गया ।मिठाई -वितरण के साथ-साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।विद्यालय में आयोजित पहली बार विशेष कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया ।नया इतिहास व नया कीर्तिमान रचने वाले कक्षा दसवीं के विद्यालय के टॉपर विनीत आनंद 94.4 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम,मयंक कुमार पान 88.6 प्रतिशत से द्वितीय एवं रिया पात्रा 88.2 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों आंखों को एवं अभिभावकों को विद्यालय के प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं, स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कक्षा दशम के साथ-साथ, कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय डीएवी  गुवा के सारे पिछला रिकार्ड तोडने वाले छात्राओं नीकिता कुमारी 86.8 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, आभा रजक 79 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय एवं प्रियंका प्रष्टि 78.4 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रहने वाले को भी अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर फिर से इस बार  जिले में नया कीर्तिमान बनाया है । प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डीएवी गुवा का परीक्षा परिणाम अप्रत्याशित रहा है । बच्चों के शत-प्रतिशत परिणाम के लिए डीएवी गुवा के प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच मिठाई वितरण करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डा मनोज कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को दिशा निर्देशित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई प्रेरणादायक बातों को बताया ।हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डीएवी गुवा का परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम में 3% एवं 12 वीं की परीक्षा परिणाम में 4% की बढ़ोतरी हुई है ।उत्कृष्ट परिणाम के लिए गुड कैटेगरी अंतर्गत विद्यालय ने नया कीर्तिमान बनाया है |विद्यालय प्रबंधन के उत्कृष्ट व्यवस्था के प्रति अभिभावकों ने कृतज्ञ जताते हुए शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

    

Related Articles

Back to top button