FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची अग्रसेन भवन में सजेगा महासर माता का दरबार, जुटेंगें कोल्हान प्रमंडल के भक्त

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले में रहने वाले महासर माता के भक्तों द्धारा पहली बार माता का कीर्तन उत्सव आगामी 5 सितम्बर सोमवार (नवमी तिथि) को साकची श्री अग्रसेन भवन में आयोजित होने जा रहा हैं। कुलदेवी महासर माता की प्रथम कीर्तन उत्सव को सफल बनाने और कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले में रहने वाले महासर माता के भक्तों को जोड़ने के लिए भक्तों की लगातार बैठक हो रही हैं। इसी क्रम में साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्रीमहालक्षमी दादी मंदिर में दीपक भालोटिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि महासर माता परिवार टाटानगर द्धारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के विकास कपुर, निशा सोनी समेत स्थानीय भजन गायक रोहित गुलाटी माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगें। बैठक में संस्था के राजेश पसारी ने बताया कि महासर धाम के पुजारी संजय गुरूजी के सानिध्य में विधिवत रूप से पूजा अर्चना होगी। गुरूजी के आने-जाने, ठहरने एवं भोजन आदि व्यवस्था की जिम्मेदारी र्प्रमोद अग्रवाल संभालेगें। उन्होंने बताया कि टाटानगर में माता का भव्य जागरण एवं दिव्य अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। साथ ही कीर्तन उत्सव में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग डेªस कोड होगा। बैठक में संगीता मित्तल ने बताया कि पूजा में बैठने के लिए दो जोड़ा निर्धारित किया गया हैं। पूजा में बैठने के लिए अधिक नाम आने पर लॉटरी का सहारा लिया जायेगा। महासर माता परिवार से जुड़ने के लिए 9234613101 नंबर पर पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि भव्य दरबार, माता की अखंड ज्योत, छप्पन भोग, माता रानी की रसोई, पुष्प और इत्र वर्षा आकर्षण का केन्द्र होगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप मित्तल, गोविंद अग्रवाल, गणेश भालोटिया, प्रवीण भालोटिया, अनंत मोहनका, प्रकाश मित्तल समेत चांडिल के भी कई भक्त शामिल थे। जानकारी हो कि गढ़ी महासर वाली माता का प्राचीन मंदिर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कनीना. अटेली मंडी मार्ग पर अटेली मंडी से 7 किलोमीटर दूर है, जो लगभग एक हजार साल पुराना हैं।
==============

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker