FeaturedJamshedpurJharkhand

पत्रकार पर हुए हमले की वरीय पुलिस अधीक्षक निष्पक्ष जांच करें : राजीव रंजन सिंह


जमशेदपुर। बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। कहा कि हमलावर चाहे कितना भी दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि विशाल कुमार सिंह के बयान पर बिस्टुपुर थाना मे केस संख्या 130/24 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 307 भी लगा हुआ है। जान से मारने की नियत से हमला किया गया है।

इस घटना पर राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस) ने घटना पर कहा की जैसा उन्हे जानकारी मिली है ,घायल अभी टीएमएच में इलाजरत है और उनकी हालत गंभीर है। साथ ही उन्होंने बिस्टुपुर थाना प्रभारी से भी दूरभाष के माध्यम से बात कर हमलावरों के खिलाफ अविलंब करवाई की अपील की।

Related Articles

Back to top button