FeaturedJamshedpurJharkhand

ईमली के पेड़ में अपराधियों नें बांधा फिर की पिटाई कर किया हत्या और बाद में लाश को फेका रेल पटरी पर

केंदपोसी व तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच चार लाश बरामद दो बच्चे को बोड़ा में बांध कर और महिला का हाथ पैर बांध कर लाश को लाया गया रेल पटरी तक हत्या में प्रत्यूक्त किया गया लाठ्ठी डण्डा

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के टुंगूवासा में एक दर्दनाक हत्या का घटना का अंजाम दिया गया है।यह हादसा दिल को दहला देने वाली जो सून कर रोंगटे खड़े हो जायेगें।नुरदा गांव के टुगुंवासा टोला में एक ही परिवार के अयाज्ञ अपराधियों नें पांच सदस्यों की हत्या करने का योजना बनाया था।योजना के अनुसार अपराधियों नें पहले दो मासूम बच्चा को बोरा में बाद दिया गया फिर महिला और पुरूष को गांव के पास जंगल स्थित एक ईमली के पेड़ में बांध कर पिटाई कर हत्या कर दी गई। लेकिन मृतका की एक 14-15 साल की बेटी अपराधियों के चंगुल से बच कर किसी तरह जान बचाकर भागी, लेकिन बच्ची नें जो देखी अपने आंख के सामने अपने आठ माह का भाई और डेढ़ साल की बहन तथा एक पुरूष की हत्या अपने सामने देख युवती सहमी हुई है।

इस घटना का खुलाशा तब हुआ जब मृतका का भैसूर जुबंल सिंकु घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को बताया कि यह मेरा छोटा भाई बिनू सिंकु का पत्नी है और इसका तीन बच्चा है यह आत्म हत्या नहीं किया बल्की इसकी हत्या हुई है।पुलिस को यह भी जानकारी दिया की चले मेरे साथ किस ईमली के पेड़ में बांध कर मारा है हम दिखायेगें,मृतका की एक बेटी को हम किसी तरह जान बचाकर लेकर भागें है जिसे थाना में पहूंचा दियें है।यह भी बताया गया कि पहले डायन विषायन का आरोप लगाकर पूर्व में झगड़ा झंझट भी किया गया था जिसका लिखा पढ़ी गांव में मुण्डा के समक्ष किया जा चुका है,मुझे एक हत्यारा का नाम पता है।आज सुबह केंदपोसी रेलवे स्टेशन स्थित रेल पटरी पर एक बच्चा और पुरूष महिला का लाश हुई बरामद, पुलिस जुटी मामलें की जांच में,हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेकें जानें की सुचना।क्षेत्र में मचा हड़कंप एक महिला,एक पुरूष व एक आठ माह का बच्चा और दुसरा बच्ची डेढ़ साल का है।दोनो बच्चा को बोरा में बांध कर रेल पटरी पर फेका महिला को हाथ व पैर रसी से बांध कर रख दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज पहूंच कर जांच करने में जुट गये है।इधर मामले की जांच के लिए खोजी कुता और इंफोरेंसिक जांच दल घटना पहुंच रही है।

एसडीपीओ ने किया कहा

रेल पटरी पर मिले चार लाशों के सबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज नें कहा की घटना को अज्ञात अपराधियों नें हत्या कर दुसरा रूप देने का प्रयास किया है।घटना स्थल का जायजा लेने से प्रतित होता है कि किसी अन्य स्थान पर पहले हत्या की गई है उसके बाद शव रेल पटरी फेका गया है ताकी लोग समझे ट्रेन से कट कर आत्म हत्या किया हो।मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद पुरी जानकारी दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button