टाटा स्टील ने बिना अनुमति के गिराई कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा की दीवार हुआ हंगामा शाखा प्रमुख बैठे धरने पर
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;सुबह 11:30 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा के प्रमुख आर के चौधरी द्वारा जानकारी में पता चला कि टाटा स्टील के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय कादिवाल गिरा दिया गया इसके लिए टाटा स्टील ने कोल्हान विश्वविद्यालय या शाखा के किसी भी अधिकारी को इसकी कोई सूचना नहीं दी दीवार गिरता देख शाखा प्रमुख आर के चौधरी धरने पर बैठ गए उनका कहना था कि जब तक टाटा स्टील शाखा कार्यालय के लिए अलग से जगह आवंटित नहीं करते थे तब तक उसको यह कार्यालय गिराने का कोई अधिकार नहीं है इसकी सूचना कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा एवं शाखा प्रमुख आर के चौधरी में गवर्नर को भी की थी लेकिन उसके बावजूद भी टाटा स्टील ने बिना किसी बात के बिना किसी जानकारी के शाखा के कार्यालय को गिरा दिया आर के चौधरी ने जब नोटिस की मांग की तब टाटा स्टील के अधिकारी उन्हें यह बोलकर डराने लग गए कि हट जाइए दीवाल कमजोर है नहीं हटे गा तो आपके ऊपर ही दीवार गिर जाएगा इस घटना की जानकारी मिलते ही तमाम छात्र संगठन के नेता वहां पर पहुंच गए और टाटा स्टील के द्वारा किए गए कार्यों का विरोध करने लगे हंगामा बढ़ता देख टाटा स्टील के चीफ इन्फ्राट्रक्चर राजीव कुमार के आने पर मामला शांत हुआ उन्होंने अपने अधिकारियों को फटकारा और कहा कि बिना अनुमति के दीवाल किस से पूछ कर तोड़ी गई आर के चौधरी का कहना है कि जिस तरह से ग्रेजुएट कॉलेज को जगह दी गई है उसी तरह है शाखा कार्यालय के लिए भी जगह आवंटित की जाए उसके बाद कार्यालय पर तोड़फोड़ की कार्यवाही की जाए पिछले 2009 से यहां पर निरंतर विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र-छात्राएं अपनी समस्या को लेकर आते हैं ऐसे में बिना कोई दूसरी जगह दी है टाटा स्टील का इस तरह से दीवार गिरा देना एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हरकत को दोहराता है