टाटा लीज की खाली जमीन पर विभिन्न धार्मिक संस्थानों की ओर से अतिक्रमण पर जिला प्रशासन गंभीर
डीसी ने टीम गठित कर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
जमशेदपुर। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जारी एक आदेश में जमशेदपुर शहर अंतर्गत टाटा-लीज क्षेत्र में अवस्थित खाली भूमि पर विभिन्न धार्मिक संस्था द्वारा धार्मिक संरचना निर्माण करने का प्रयास कर भूमि का अतिकमण करने के प्रयास को लेकर चिंता जाहिर किया गया है। पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर शहर धार्मिक मामलों पर अतिसंवेदनशील है। भूमि अतिक्रमण को लेकर धार्मिक उन्माद भी पैदा हो जाती है, इससे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के टाटा लीज की भूमि पर अतिक्रमण संबंधी मामलो पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है । अतिक्रमण के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी आदेश पारित है । इस मामले में हेड- लैण्ड एण्ड मार्केट टाटा स्टील लि. को निदेशित किया गया है कि टाटा लीज क्षेत्र अंतर्गत भूमि का अतिकमण न हो इसके लिए सतत् निगरानी रखेंगे तथा इन मामलों के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु गठित टीम को संसूचित करेगें तदनुसार अपेक्षित नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रत्येक माह में कम से कम 2 (दो) बार बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।