FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज की सड़क मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया : शैलेन्द्र सिंह

जमशेदपुर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर तत्काल टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गडो को भरने एवं व्यवस्थित तरीके से सड़क बनाने के लिए पत्र भेजा है। जिला कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को भी पत्र भेजकर दी है जातव्य है कि सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा पूर्व 28 अगस्त को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंप कर टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्टेशन ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गडो की जानकारी दी थी और आए दिन दुर्घटनाएं होने की जानकारी भी दी है तथा आने जाने वाले लोगों को हो रही तकलीफ से भी अवगत कराया था। इस पत्र के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर तत्काल इस सड़क को बनाने के लिए अग्रसर की करवाई का निर्देश दिया है।
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बहुत ही दुखी हृदय से कहा कि बरसात में हर वर्ष इस सड़क को लेकर रेलवे एवं जिला प्रशासन के बीच सड़क बनाने को लेकर विवाद उत्पन्न होता है, परंतु दुर्भाग्य से ना तो जिला प्रशासन नाही रेलवे प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की जिला प्रशासन को रेलवे द्वारा एन ओ सी भी दे दिया गया है इसके बावजूद जिला प्रशासन का संबंधित विभाग मुख्य दर्शक बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button