FeaturedJamshedpur
झारखंड आंदोलनकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन 15/16 सितंबर को माईकल जॉन में
जमशेदपुर। झारखंड आंदोलनकारी मंच के तत्वधान में आंदोलनकारियों को मान-सम्मान पहचान और पेंशन दिलाना पहली प्राथमिकता है। आंदोलनकारियों के मंच की ओर से निर्मल गेस्ट हाउस बिष्टुपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया गया कि आगामी दिनांक15 एवम् 16 सितंबर 2021 को बिष्टुपुर माइकल जॉन हॉल में दो दिवसीय सम्मेलन आंदोलनकारियों को सम्मान पहचान और पेंशन दिलाने को लेकर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी मंत्री एवं विधायक और झारखंड के सभी जिले के आंदोलनकारी नेता उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू, बलदेव भुइंया, संजय लकड़ा, पुष्कर महतो, खुद्दू उरांव, सपन करवा, मोहन भगत, भूपति सरदार,छोटे सरदार,मंगल शर्मा, सोनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए।