FeaturedJamshedpurJharkhandNational

धुम-धाम से मनाई जाएगी काली पूजा के 51 वां वर्ष : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

चाईबासा : महानमवी के अवसर पर स्थानीय सन साईन रेस्टूरेंट के सभागार में आमला टोला सार्वजनीन कालीपूजा समिति , चाईबासा की एक बैठक सुनील प्रसाद साव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित हुए। बैठक में आगामी काली पूजा 51 वां वर्ष के भव्य आयोजन हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सदस्यों को कोष एकत्रित करने पर विशेष बल दिया गया। इस वर्ष भी आकर्षक प्रतिमा , भव्य पंडाल , विशेष विद्युत सज्जा के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । बैठक को संबोधित करते हुए समिति के मुख्य संरक्षक झारखण्ड राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्षों से चली आ रही इस पूजा में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। छोटे आयोजन से लेकर अब यह आयोजन एक वृहत रुप ले चूका है। इसके इस रुप को संभाले रखने की जिम्मेवारी अब युवाओं पर है।
आगे मुख्य संरक्षक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को हमने अब तक सफलता पूर्वक निर्वह्न किया है। अपने पूराने दिनों को याद करते हुए सदस्यों को बताया कि कैसे सुबह से लेकर देर रात तक समिति के सदस्यों के साथ खूद भी शहर के एक-एक प्रतिष्ठानों और घरों में पैदल घुमते हुए कोष संग्रह किया करते थे, जबकि आज सदस्यों में वो उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होेंने सदस्यों को राँची, जमशेदपुर, धनबाद आदि पूजा समितियों का जिक्र करते हुए बताया कि किस भाँति इन शहरों समिति के सदस्यों और शहर के लोगों के सामजस्य से बड़े आयोजन किए जाते है। अपने वक्तव्य में उन्होंने सदस्यों के बीच नए उत्साह का सृजन करते हुए धुम-धाम से काली पूजा का आयोजन करने हेतु आग्रह किया। आमला टोला सार्वजनीन काली पूजा समिति , चाईबासा केवल शहर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान एवं इसके आस-पास के इलाकों में लोकप्रिय है। दूर दूर से लोग इस पूजा का आनन्द लेने आते हैं, अतः प्रत्येक वर्ष कुछ नया करते रहना चाहिए।
बैठक का धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक राजीव नयनम् ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से समिति में आंशिक संशोधन करते हुए पूर्व की समिति को ही यथावत रखने का निर्णय लिया गया ।
जिसमें :-

मुख्य संरक्षक : मिथिलेश कुमार ठाकुर

संरक्षक : तपन कुमार मित्रा ,
दिवाकर बनर्जी , राजीव नयनम्
संभु दयाल अग्रवाल , सुशील चौमाल , रमेश खिरवाल , पवित्र कुमार भट्टाचार्य ।

अध्य्क्ष : सुनील प्रसाद साव ।

उपाध्यक्ष : वेदांत खिरवाल , रौशन कुमार , अनिल मुरारका , पवन चांडक , इन्द्रजीत सिंह रंधावा ,सुनील रुंगटा , चित्तरंजन दास ।

सचिव : त्रिशानु राय ।

संयुक्त सचिव : मनोज जोशी , अभिषेक मिश्रा ,देबजीत चटर्जी ।

सह सचिव : संदीप कुमार भवसार , अशोक अग्रवाल , मो.निजाम , संतोष सिंघानिया , सुशील सिंह ।

कोषाध्यक्ष : दीपक खिरवाल ।

सह कोषाध्यक्ष : महेश रुंगटा।

प्रेस प्रवक्ता : दीपक शर्मा , मानस घोष ।

सलहाकार : विनय ठाकुर , गोपाल चटर्जी ।

कार्यकारिणी सदस्य : बिनोद गीगा दाहिमा , सुशांत चटर्जी , शिव विलास सिंह , विजय गर्ग , अशोक शर्मा , संजय पोद्दार , संजय गर्ग , नारायण पाड़िया , गौतम सरकार , वकील खान , रघुनंदन पीरोजिवाला , मो०सलीम , जय गिरी , विवेक गुप्ता , प्रतीक चटर्जी , रोहित रुंगटा , कैलाश खंडेलवाल , रतन दे , अमित ठाकुर , आलोक मजूमदार ,लखन महतो , दिलीप ठाकुर , शांतनु देव बर्मन , ओमकार कारवा , अनिल लकड़ा , कुल चन्द्र कुजूर , अनुज चौधरी , मनोज घोष , किशोर ठक्कर , तपन राय जीवन वर्मा , तड़ित विश्वास ,हाराधन कुंडू ,मो० फिरोज , अनूप जोशी , राजीव गुप्ता , रोहित निषाद , मनीष पसारी , राजेश गर्ग , राजीव गुप्ता , राजेश कुमार , नीरज निषाद , संजय प्रजापति , विकास गुप्ता , मानव जोशी ,अमित दधीची , राजा सिन्हा , मिथिलेश झा , मो० गब्बर , शैलेश सिंहदेव ,भरत रुंगटा , संजय शर्मा , राजू यादव , सागर सिन्हा, प्रवीर भट्टाचार्य , महेश गोप , धीरज अग्रवाल , रौनक सिन्हा , वैभव बजाज , संजय शर्मा , गौतम रुंगटा , यश जोशी , शुभम शर्मा , रौशन अग्रवाल , विवेकानंद दिनोदिया ।

Related Articles

Back to top button