FeaturedJamshedpurJharkhand
जे एन ए सी ने नक्शा विचलन में 3 भवनों को सील किया
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेशानुसार बुधवार को 3 भवनों के नक्शा विचलन/ अवैध निर्माण कार्य को लेकर साल किया। अवैध निमार्ण कार्य को रोकवाने हेतु उड़नदस्ता दल के द्वारा अजय कुमार सिंह , रोड no. 04 रानीकुदर, कदमा, अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
भजन भाई , होल्डिंग संख्या 16 G+2 , काशीडीह लाइन संख्या 01 नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
होल्डिंग संख्या 12, काशीडीह लाइन संख्या 01, G+3
नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सभी भवनों के निर्माण कार्य रोकवाया गया एवं नोटिस के माध्यम से झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत करवाई की जाएगी।