जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर छोटे से छोटे नालों की सफाई के अभियान तेज
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई अभियान चलाई जा रही है। विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशों के आलोक में नालों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिदिन साफ सफाई का भौतिक निरीक्षण सफाई टीम एवं नगर प्रबंधक के माध्यम से किया जा रहा है। नालों के साथ साथ सड़क किनारे कूड़े के जमावड़े को भी सफाई कर्मी एवं जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। इस सफाई अभियान में जेएनएसी एवं टाटा स्टील की टीम ज़ोर शोर से काम कर रही है।
लो
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत कैरेज कॉलोनी, निर्मल नगर, बागे बस्ती, मकदम घाट, लक्ष्मी नगर, जेम्को स्तिथ नालों की सफाई जेएनएसी की सफाई टीम के माध्यम से की जा रही है। वहीं टाटा स्टील ने शास्त्री नगर ब्लॉक 1, स्लैग रोड सीतारामडेरा, सीएच एरिया, जानकी भवन, भालूबासा, रामदास भट्टा स्तिथ बड़े नालों की सफाई की। जेएनएसी की सफाई टीम ने न्यू केबल टाउन एवं रामादीन बगान क्षेत्र में जेसीबी के मदद से सड़क किनारे के कूड़े का उठाव किया। कुल 13 बड़े एवं 3 छोटे नालों की सफाई की गई। सफाई की निरीक्षण स्वच्छता निरीक्षक एवं नगर प्रबंधक द्वारा किया गया।