FeaturedJamshedpurJharkhand

जेएनएसी के दो महिला समूह को चार लाख का ऋण स्वीकृत

जमशेदपुर: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसईपी-आई घटक के तहत सोनारी थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया द्वारा उत्साह स्वयं सहायता समूह एवं स्वर्ण स्वयं सहायता समूह को दो-दो लाख रुपये क्रमशः ऋण स्वीकृत किया गया है।

– मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के पोर्टल पर डालकर जॉब कार्ड तैयार किया गया है, जिसे संबंधित श्रमिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जितने भी श्रमिकों द्वारा जॉब कार्ड प्राप्त होने के उपरांत काम की मांग किया गया है, उन सभी श्रमिकों को कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस क्रम में आज दिन शुक्रवार को कैरेज कालोनी, बर्मामाइन्स के राम मंदिर परिसर में निबंधित श्रमिकों के साथ बैठक कर कार्य डिमांड प्राप्त किया गया।
ऋण वितरण कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सामुदायिक संगठनकर्ता पिंकी कुमारी एवं सामुदायिक संसाधन सेविका महन्त देवी, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के बैठक एवं जॉब कार्ड वितरण कार्य में सामुदायिक संगठनकर्ता गीता कुमारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button