शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी सीता राम रूंगटा की पुण्यतिथि मनाई गई

फोटो।दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते मुकुंद रुंगटा व कर्मचारी
फोटो। बार के अघिवकताओ सीता राम रूंगटा की पुण्यतिथि मनाते
चाईबासा। शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की पुण्यतिथि बुधवार को रूंगटा हाउस मनायी गयी।इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई। इस मौके पर स्वर्गीय सीताराम रूंगटा के बेटे मुकुंद रुंगटा के अलावा रूंगटा ग्रुप के सभी पदाधिकारी और कर्मचारीयों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इधर जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के द्वारा बुधवार को बार भवन में स्वर्गीय सीता राम रुंगटा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई।इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैसर परवेज, संयुक्त सचिव विवेक शर्मा,पूर्व महासचिव आशीष सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य धर्म सिंह हेस्सा,मनीष देवगम,प्रभात कुमार नंदा,सत्यब्रत ज्योतिषी, संजय गागराई,जयब्रत घोष चौधरी समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।