FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुरेश सोंथालिया ने ठोकी ताल, पूरा व्यवसाय जगत आया समर्थन में

जमशेदपुर।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में आज पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने अपनी पूरी टीम के साथ नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर व्यवसायी समाज के जोर देने पर एक बार फिर मैंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वर्तमान टीम के ज्यादातार पदाधिकारी मेरे साथ हैं। सबका मन है कि चैंबर को एक बहुआयामी नेतृत्व की आवश्यकता है। जो पूरी परदर्शिता के साथ चैंबर की बगडोर संभाले तथा सबको साथ लेकर चले। अपनी टीम का परिचय कराते हुए उन्होंने बताया कि चैंबर जैसे सशक्त संगठन को चलाने के लिए पर्याप्त अनुभव एवं जोश के संतुलन की आवश्यकता है। इसलिए मैंने अपनी टीम में वैसे ही व्यक्तियों को स्थान दिया है जो इस मानदंड में फिट बैठते हैं। महासचिव पद के लिए लोकप्रिय उम्मीदवर भारत वसानी जी ने नामांकन भरा है। वे पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं तथा चैंबर की कार्यशैली से भली भांति वाकिफ हैं। कोषाध्‍यक्ष पद के लिए बेदाग छवि वाले किशोर गोलछा जी ने पुनः नामांकन किया है। अपने पिछले कार्यकाल में, पूरी निष्ठा के साथ कार्य करके एक अलग पहचान बनाई है। उपाध्‍यक्ष के चार पदों के लिए श्री नितेश धूत (व्यापार एंव वाणिज्य), श्री महेश सोंथालिया (उद्योग), सीए दिलीप गोलछा (वित्त एवं कराधान) एवं सत्यनारायण अग्रवाल ‘मुन्ना’ (पीआरडब्ल्यू) ने अपना नामांकन भरा है। सभी ने पूर्व में भी विभिन्न पदों पर रहकर चैंबर को कुशलता पूर्वक अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान टीम के सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा एवं सचिव ( वित्त एवं कराधान ) पीयूष चौधरी ने पुन: इन्ही पदों पर अपनी दावेदारी पेश की है। सचिव ट्रेड तथा सचिव पीआरडब्ल्यू के पद के लिए श्री रामू देबुका एवं पवन शर्मा ने परचा भरा है। दोनों ही उम्मीदवार लम्बे समय से कार्यसमिति सदस्य रहे हैं एवं चैम्बर की गतिविधियों में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। पदाधिकारियो के अलावा कार्यसमिति के उम्मीदवारों ने भी सोंथालिया टीम के साथ पर्चा भरा !

मुद्दों के बारे में बात करते हुए श्री सुरेश सोंथालिया ने बताया कि दुनिया भर में व्यवसाय करने का तरीका बदल रहा है। पूरी दुनिया आज डिजिटल क्रांति के युग में है। ऐसा में कोल्हान के व्यवसायियों को भी इस दिशा में मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। हम इसके लिए उचित प्रबंध करेंगे। चैंबर में एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। विशेषज्ञ द्वार नए अवसरों के बारे में सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। कोल्हान को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के लिए रूप-रेखा बनाई जाएगी। कालान्तर में चैम्बर की बढ़ती सांख्य को देखते हुए नई बड़ी जगह लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। जी. एस. टी. के सरलीकरण की दिशा में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जियादा के साथ मिलकर छोटे उद्योग के लिए जमीन अवतरण करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। व्यापारियों के लिए ट्रेडिंग क्लस्टर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। लम्बे समय से बंद पड़े बालू घाटों को शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवसाय जगत को नए शिखर पर ले जाना ही हमारी टीम का उद्देश्य रहेगा।

Related Articles

Back to top button