जिला पंचायत राज पदाधिकरी द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में डीपीएम श्री राजु झा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग आहुत की गई
जिला पंचायत राज पदाधिकरी द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में डीपीएम श्री राजु झा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग आहुत की गई जिसमे ई ग्राम स्वराज में योजनाओं की प्रविष्टि, सिटीजन चार्टर तथा पंचायत राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई ज
एवं निम्नवत निदेेश दिया गया-
*सिटीजन चार्टर*
सिटीजन चार्टर पोर्टल के सभी इंडिकेटर पर शत प्रतिशत प्रविष्टि पुर्ण करने पर सभी को जिला पंचायत राज पदाधिकरी द्वारा बधाई दी गई।
*ई ग्राम स्वराज की प्रविष्टि-*
1. 2020-21 एवं 2021-22 में 15वें वित्त आयोग मद से सभी पूर्ण योजनों को पोर्टल पर 20.08.2021 तक पूर्ण दर्शाया जाना है।
2. 2020-21 एवं 2021-22 की ongoing तथा completed सभी योजनाओं की जियो टैगिंग mAction सॉफ्ट ऐप में 20.08.2021 तक निर्धारित किया गया ।
3. 2015-16 से 2020-21 तक सभी ग्राम पंचायतों को ई ग्राम स्वराज पोर्टल के हर इंडिकेटर पर ऑनबोर्ड 30.08.2021 तक किया जाना है।
*सोलर जलमीनार*
ग्राम पंचायतों में 2398 जलमीनार लगाया गया है जिसमे केवल 43 अकार्यरत है जिसे जल्द से जल्द मरम्मत कराना है।
*15वें वित्त का MPR*
जूलाई 2021 का प्रखण्ड / पंचायत स्तर का मासिक प्रगति प्रतिवेदन 13 अगस्त तक भेजना है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकरी एवं प्रखण्ड समन्वयक पंचायत शामिल हुए।