जमशेदपुर, 24 अक्टूबर, रोटी बैंक की सेवाएं अतुलनीय है
जमशेदपुर; यह झारखण्ड की पहली ऐसी संस्था है जो बगैर किसी सरकारी सहयोग के हर दिन हजारों गरीब जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है, उक्त बातें सरायकेला के श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने एमजीएम अस्पताल मे रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों के बीच भोजन वितरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं | उन्होने कहा कि भोजन दान सर्वोत्तम दान है आज उनके दिवंगत पिताजी नागेंद्र सिन्हा की पहली पुण्य स्मृति मे रोटी बैंक के माध्यम से भोजन वितरण करने का अवसर प्राप्त हुआ, गरीबों के प्रति रोटी बैंक के सदस्यों की समर्पण एवं सेवा भावना देखकर मन प्रसन्न हो गया | मौक़े पर जमशेदपुर के श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे, उन्होने अस्पताल के गरीब मरीजो के परिजनों के लिए भोजन उपलब्ध कराने सम्बन्धी रोटी बैंक की इस विशेष पहल की जमकर सराहना की, उन्होने कहा गांव देहात से आने वाले अत्यंत निर्धन मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की नियमित व्यक्ति व्यवस्था उपलब्ध कराने वाला रोटी बैंक पहली और अनोखी संस्था बन गयी है | यह गरीबों के लिए उम्मीद की एक किरण है, इसे बचाये रखना हम सबकी जिम्मेवारी है | कार्यक्रम मे रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने सभी का स्वागत किया तथा उन्होने रोटी बैंक की शुरुआती यात्रा के बारे मे विस्तार से बताया, आज पांच सौ से अधिक गरीबों के बीच भोजन उपलब्ध कराया गया, आज के कार्यक्रम मे श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा, रमेश प्रसाद सिंह , मनोज मिश्रा सहित राकेश कुमार,पवन जी,अरविंद किशोर, अनिकेत, हर्ष, नवीन, संजीव, गौतम,मधु, ब्रजबिहारी,शेखर मिश्रा धनबाद से एवम इंटक के संजीव श्रीवास्तव, मीना कुमारी , अंजना ,तान्या काफ़ी संख्या मे श्रम विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे |