FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गरीब कन्या के दहेज रहित विवाह में दीनबंधु ट्रस्ट सहयोग किया।

जमशेदपुर । मानगो क्षेत्र के रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा राशन सामग्री देकर सहयोग किया गया । उक्त विवाह दहेज रहित किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने अन्य ट्रस्टियों के साथ उक्त राशन सामग्री गरीब कन्या के घर जाकर उनके परिजन को भेट स्वरुप प्रदान की । इस मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि दीनबंधु ट्रस्ट गरीबों के उत्थान के साथ साथ बाल विवाह पर रोक , बालश्रम उन्मूलन और दहेज रहित विवाह के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाती है । इसी कड़ी में आज एक गरीब कन्या के दहेज रहित विवाह में राशन सामग्री देकर सहयोग किया गया। इस दौरान अन्य ट्रस्टियों में मुख्य रूप से सुनीता पोयरा, एक्यूप्रेशर थेरैपिस्ट शशिकांत, नागेन्द्र जी , दिलीप मंडल, कंचन यादव आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button