FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर: नशा मुक्ति पर फ़िल्म बनाने जा रही है झारखंड आर्टिस्ट एसोसिएशन

Nasha mukti par banne ja rahi film

आज बगुनहातू मे जमशेदपुर आर्टिस एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तरफ से नशा मुक्ति पर फिल्म बनने जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रलाद लोहार उपस्थित थे
इस फ़िल्म को बनने के पीछे का कारण आज का जो युवा वर्ग है वो किस तरह अपनी ज़िंदगी को नशे के दलदल में धकेलता चला जा रहा उस पर यह फ़िल्म बन रही है

प्रलाद लोहार ने कहा कि इस फिल्म में तमाम युवा साथी देखें देखें और अपने जीवन को अच्छे रास्ते में चले ताकि समाज को एक सही रास्ते मे ले कर जाय जा सके । कार्यक्रम में सुमंत चौबे नारायण जसवाल राजू कर्मकार अर्जुन लोहार संतोष सिंह राजू नाथ शेखर कलंदी अभिलाष गौर जगजीत सिंह अंकित सिंह सभी कोई उपस्थित हुए……प्रहलाद लोहरा

Related Articles

Back to top button